अनिरूद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पिंक’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। और कोई शक नहीं कि यह फिल्म काफी दमदार होने वाली है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, पियूष मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में दिखेंगे। ट्रेलर की बात की जाए तो फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है। जिनके साथ कोई ऐसी घटना जुड़ी है, जो उन्हें कोर्ट- कचहरी ले जाता है।
अमिताभ बच्चन और पियूष मिश्रा वकील के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म कहीं ना कहीं महिला सशक्तिकरण से जुड़ती दिखाई देगी। First LOOK: सलमान की ‘दबंग 3’.. ये चोरी- छिपे क्या हो रहा है! बहरहाल, हमें तो यह ट्रेलर बेहद अच्छा लगा। खासकर सभी स्टार अपने अपने किरदार में बेस्ट हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई है। पिंक 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है।