मुंबई: 12 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘रुस्तम’ के प्रचार के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अनोका तरीका अपनाया। आलिया पीले रंग की साड़ी पहनकर रवीना टंडन पर फिल्माए गए ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर ठुमके लगाते नजर आईं। आलिया का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल भी होने लगा है।
आलिया ने जिस गाने पर परफॉर्म किया है, वह गाना फिल्म ‘मोहरा’ से है । यह गाना रवीना टंडन के साथ अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था। वीडियो में आलिया हल्के पीले रंग की साड़ी पहने दिखाई दीं और उन्होंने मोहरा फिल्म के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस किया। आलिया गाने के अंत में कहते हुए दिख रही है- ‘मुझे क्या देख रहे हो जाके रुस्तम देखो ना।’