गोआ में एक बॉलीवुड अभिनेत्री को एक पांच सितारा होटल से देह व्यापार में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। अभिनेत्री आज कल एक क्राइम – सस्पेंस सीरीज़ का हिस्सा है
और टीवी – फिल्मों का जाना माना चेहरा है। स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो अभिनेत्री केवल पैसों के लिए इस धंधे में थीं और उन्हें इससे कोई गुरेज भी नहीं था। इसलिए उन्होंने गोआ जैसी जगह चुनी थी जिससे किसी को भी उनके काम की भनक ना लगे। और ये डील भी उनके और उनके डीलर के बीच ही रह जाती अगर मौके पर पुलिस ना पहुंचती।
सूत्रों की मानें तो अभिनेत्री के लाख बोलने के बावजूद पुलिस ये मानने को तैयार नहीं थी कि वो फिल्म जगत से जुड़ी हैं। [[PICS: वीना मलिक का काला चिट्ठा, सेक्स सिंबल बनने के लिए तोड़ दी हदें ]] इसलिए अभिनेत्री को अपनी फिल्मों और सीरियल के यूट्यूब क्लिप पुलिस को दिखाने पड़े।
गोआ पुलिस ने सारी कागज़ी कार्यवाही के बाद, अभिनेत्री को रिहा कर दिया। और वो पहली फ्लाइट लेकर वापस मुंबई आ चुकी हैं। इस अभिनेत्री ने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है। अभी तक इस सेक्स रैकेट के मुखिया को नहीं पकड़ा जा सका है पर माना जा रहा है कि इसके मुखिया का भी लिंक टीवी और बॉलीवुड से है।
ऐसा नहीं है कि यह पहला ऐसा मामला है जिसमें एक मशहूर अभिनेत्री को सेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हो। ऐसे कई किस्से और कहानियां मौजूद हैं जिसमें तमाम ऐसी अभिनेत्रियों को इस काम में पकड़ा गया है –