आनंद एल राय की फिल्म की सबसे ज़्यादा चर्चा इसलिए है कि ये वही फिल्म है जो सलमान खान को बहुत पसंद आई थी, उन्होंने बौने के किरदार में बहुत दिलचस्पी दिखाई थी।
फिर यही बात लीक हो गई और सलमान ने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद से शाहरूख खान ये फिल्म कर रहे हैं और तब से फिल्म की हीरोइन को लेकर चर्चा बनी हुई है। कभी दीपिका, कभी अनुष्का तो कभी रात 10 से सुबह 4 बजे तक की मीटिंग के बाद कैटरीना कैफ।
फिल्म में दो हीरोइनों की ज़रूरत है और माना जा रहा है कि अब परिणीति चोपड़ा भी इस रेस में शामिल हो चुकी हैं। ये बात खुद आनंद एल राय ने कंफर्म की। हालांकि उन्होंने साफ किया कि फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है इसलिए कुछ कहना मुश्किल है।
[सोचा शाहरूख भी अच्छी फिल्म कर ले, इसलिए मैंने नहीं की – सलमान] आनंद एल राय का कहना है कि उनके लिए फिल्म की हीरोइन को कास्ट करना बहुत ही भावनात्मक अनुभव होता है और इसलिए उन्हें इसके लिए 10 – 15 दिन का टाइम चाहिए। हाल ही में परिणीति के नाम की चर्चा अरबाज़ खान की दबंग 3 से भी जुड़ रही थी लेकिन परिणीति ने साफ मना कर दिया कि फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच नहीं किया गया। [#Dabangg3: लीजिए चुलबुल भईया आ गए हैं…स्वागत नहीं करेंगे?]